संविधान दिवस के अवसर पर बाल अधिकार मार्च एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

REPORT BY-सरोज कुमार

संविधान दिवस के अवसर पर बाल अधिकार मार्च एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन। चान्दन बांका: प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत अंतर्गत मंझली गांव में

26 नवम्बर 2022, स्थान-मंझली पुझार टोला से सिधुडीह मोड़ तक। बाल अधिकार मार्च एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिहार लोक मंच ईकाई झाझा, बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच तथा अम्बेडकर प्रेरणा दल के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस मनाई गई। इस अवसर पर 150 से अधिक बच्चे, महिला एवं युवा लोग भाग लिया। संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन के अध्यक्षता में नीला झंडा दिखाकर मार्च का शुभारंभ किया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, दुतीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का पुरस्कार दक्षिण वारने पंचायत के पूर्व मुखिया व राष्ट्रीय जनता दल के जिला स्तरीय नेता सुरेश यादव ने किया। पुरुस्कार के रूप में कुल 16 बच्चों को टिफिन बॉक्स तथा शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कलम, पेंसिल दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने बताया कि हमारा देश भारत महान है। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और लिखित संविधान है। देश के हर नागरिक को संविधान की जानकारी होनी चाहिए। संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि आज संविधान दिवस और शराब मुक्ति दिवस भी है। संविधान को समझने के लिए पढ़ना होगा और पढ़ने के लिए शिक्षा का वातावरण बनाना होगा और शिक्षा हासिल करने के लिए शराब मुक्त वातावरण बनाना होगा तभी हम सब मौलिक अधिकार,मानवाधिकार, संविधान में निहित अनुच्छेद समझ पाएंगे और दलित-आदिवासी समुदाय के लोग स्वतंत्र रूप से जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार का लाभ ले पाएंगे। कार्यक्रम में लोक मंच के उत्प्रेरक सुनीता देवी, महालाल बेसरा, शिक्षक सौरभ कुमार, सामुदायिक नेता राजकुमार दास, बालो पुझार, बलराम दास, रामू ताती आदि अन्य लोगों ने भारतीय संविधान जिन्दावाद, संविधान निर्माता अमर रहें, लोकतंत्र जिन्दावाद का नारा लगाते हुए भारतीय संविधान को समझने और बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारधारा से जुड़ने का अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!