उपायुक्त ने रात में जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे कंबल

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे मंगलवार रात मेदनीनगर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का रात्रि भ्रमण कर असहाय,भूमिहीन,रिक्शा वाले, फुटपाथ पर सो रहे लोगों व अन्य जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.इस दौरान उन्होंने कई लोगों से संवाद कर ठंड से बचने की सलाह दी साथ ही उनकी स्वास्थ की भी जानकारी ली.

स्टेशन परिसर में ज़मीन पर बैठ असहायों संग किया संवाद,भूमिहीन दिव्यांग विवाहिता को ज़मीन बंदोबस्ती के दिये निर्देश

मंगलवार रात उपायुक्त श्री दोड्डे अपने आवास से निकल कर छः मुहान पहुंचे यहां उन्होंने रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया.इसके पश्चात वे लाल कोठा गये जहां उन्होंने दोना-पत्ता बेचकर गुज़र बसर कर रहे लोगों के बीच कंबल वितरण किया.इसके अलावे उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर में मरीज के परिजनों के बीच भी कंबल का वितरण किया.स्टेशन परिसर में ज़मीन पर नीचे बैठकर असहायों संग संवाद किया इस दौरान एक महिला जो कि दिव्यांग थी उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वो खुद भीख मांगती है और उसके पति काम करते हैं.महिला ने उपायुक्त को बताया कि उसका घर नहीं है और न ही ज़मीन है वो लोग सतबरवा के पोंची के रहने वाले हैं इस पर उपायुक्त ने मौके पर मौजूद सदर अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त महिला को बंदोबस्ती कर जमीन उपलब्ध करवाने व अंबेडकर आवास योजना का लाभ देने हेतु निर्देशित किया साथ ही सदर सीओ को दिव्यांग महिला को अविलंब रूप से ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया.मौके पर उपरोक्त के अलावे सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पीयूष समेत अन्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!