प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थय परिसर में डब्लू एच ओ के सौजन्य से निर्मित टेंट का किया उद्घाटन

Riport By-कुमार चंदन,प्रतापपुर/चतरा

प्रतापपुर: प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थय परिसर के प्रांगन में शुक्रवार को दर्जनों मरीजों को बेहतर ईल्लाज व सेवा प्रदान करने तथा स्वास्थय कर्मियो को बेहतर सेवा व कार्य करने के लिए टेन्ट का उद्घाटन किया गया ।यह उद्घाटन सीआरपीएफ 190 बटालियन कमांडेड मनीष कुमार, डब्लू एचओ हजारीबाग के एसएमओ डॉ दीपक कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।मौके पर एसएमओ डॉ दीपक कुमार, कमांडेड मनीष कुमार ने बताया कि इस तरह के टेंट बोर्डर पर सैनिको के लिए बनाये जाते है।उन्होने कहा कि यह टेंट एयरकंडिसनर है।इस टेंट मे लगभग 20 वेड लगाने की क्षमता है।इससे मरीजो को बेहतर ईल्लाज, सेवा दिया जा सकेगा।इसके आलाबे स्वास्थय परिसर मे वर्तमान मे नये भवन बनाने का काम किया जा रहा है।स्वास्थय कर्मी इस टेन्ट मे विभाग के काम को कर सकते हैं।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि यह टेन्ट डब्लू एचओ के सौजन्य से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र को यहां के कर्मियो को बेहतर सेवा करने,मरीजो को ईल्लाज करने,गंभीर रूप से घायल मरीजो को भर्ती कर ईलाज कराने के लिए दी गई है ।टेन्ट को सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वारा तैयार किया गया तथा आज शुक्रवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया ।उद्घाटन के मौके पर रामेश्वर राम ड्ब्लु एच ओ कर्मी ,बीपीओ जयन्त कुमार,स्वास्थय कर्मी प्रभात कुमार, राहुल कुमार,संजय कुमार, अनिता एक्का,संजु कुमारी,धर्मेन्द्र सिंह ,मोहन राम सहित कई अन्य कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!