असाधारण प्रतिभा के धनी होते हैं दिव्यांगजन-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का हुआ आयोजन

REPORT BY – महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

असाधारण प्रतिभा के धनी होते हैं दिव्यांगजन-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का हुआ आयोजन

दिव्यांगोंं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 लोगों को मिला दिव्यांगजन सम्मान

रायगढ़, 3 दिसम्बर 2022/ अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकर पटेल के मुख्य आतिथ्य में आज मिनी स्टेडियम रायगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने की। इस अवसर श्री पटेल ने दिव्यांगों का सम्मान एवं सहायक उपकरणों का वितरण भी किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जो प्रतिभा देखने को मिली है वह शायद सामान्य लोगों में भी नहीं होगी। उनकी प्रतिभा का सम्मान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग जनों की प्रतिभा को निखारने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बना कर कार्य किया जाएगा। शासन हर वर्ग के साथ दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने के लिए योजनाएं संचालित कर रही है, उनका लाभ लें और आगे बढ़े। दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य लाभ के लिए आज मेडिकल बोर्ड द्वारा विशेष कैंप भी लगाया है, उनका लाभ निश्चित ही दिव्यांगो को मिला है। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा एवं आयुक्त नगर पालिक निगम श्री संबित मिश्रा उपस्थित रहे।
उप संचालक समाज कल्याण श्री विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांगजन समान अवसर, समान भागीदारी की भावना के अनुरूप दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 व्यक्तियों को जिला दिव्यांगजन सम्मान भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के माध्यम से अनेक दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया। जिसमें दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन के 06 हितग्राहियों को 4 लाख रुपए का चेक, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 06 हितग्राहियों को 01 लाख 20 हजार का चेक, 05 हितग्राहियों को नवीन पेंशन योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र, 115 दिव्यांगजनों को दिव्यांग विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड का वितरण एवं 13 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण अतिथियों के द्वारा प्रदाय किया गया। अंत्यावसायी एवं जिला रोजगार विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 12 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया। इसी प्रकार एमआरसीपी एवं मानसिक दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा विशेष कैम्प लगाया गया। जिसमें 21 दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण किया गया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के स्वैच्छिक संस्थाओं उन्नायक सेवा समिति, नंदा सरकुलेशन संस्थान, जय बुढ़ी मॉई समाज सेवा संस्था, आशा द होप के बच्चों द्वारा प्रस्तुत विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में सदस्य जिला पंचायत श्रीमती संगीता गुप्ता, सीईओ जनपद श्री रूपेन्द्र पटेल, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अतुल दाण्डेकर, डीएमसी श्री नरेन्द्र चौधरी, जिला अंत्यावसायी अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम, शेख ताजीम एवं सहित जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!