नवागत डीएम अरविंद सिंह ने कोषागार पहुंच किया कार्यभार ग्रहण

Report By-सुशील श्रीवास्तव

2015 बैच में आईएएस नवागत डीएम अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में ट्रेजरी पहुंचकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया की इससे पहले वह कानपुर जिले में विकास प्राधिकरण में वाइस चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया की वे लखीमपुर खीरी में सीडीओ के पद भी कार्य कर चुके है। नवागत डीएम ने बताया की उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। आईआईटी के बाद उन्होंने साउथ कोरिया में सैमसंग रिसर्च में कार्य किया एवं हॉनकोंग में बैंकर के रूप में कार्य किया। उन्होंने आईआईएम से एमबीए फाइनेंस की डिग्री भी प्राप्त किया है। आईएएस 2014 की परीक्षा में उनको 10वी रैंक प्राप्त हुई। उनका आईएएस बैच 2015 है।

उन्होंने कहा की शक्तिपीठ देवीपाटन की धरती में कार्य करने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है। जनपद के विकास कार्यों को सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ बढ़ाया जाएगा। आमजनमानस की शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जायेगा।

इसके उपरांत नवागत डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

नवागत डीएम अरविंद सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के पहले दिन ही जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीटी स्कैन कक्ष,प्रसव कक्ष,पीकू वार्ड,रसोई,ड्यालिसिस कक्ष,ऑक्सीजन प्लांट,निर्माणधीन कॉविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य सुविधा का हल जाना। चिकित्सालय में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था,पीकू वार्ड को अच्छी तरह से संचालित किए जाने,ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय रखने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत उन्होंने निर्माणधीन सैटेलाइट सेंटर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!