कैला देवी जाने वाले पद यात्रियों को भारत विकास परिषद शाखा द्वारा लगाया निशुल्क मेडिकल शिविर।

24

कैला देवी जाने वाले पद यात्रियों को भारत विकास परिषद शाखा द्वारा लगाया निशुल्क मेडिकल शिविर। 

बयाना। भारत विकास परिषद शाखा बयाना द्वारा गणेश मोड़ सिकंदरा चौराहा पर कैला देवी जाने वाले पद यात्रियों को मेडिकल कैंप लगाकर दवाई एवं फल वितरण किए। परिषद अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया की परिषद की चिकित्सा प्रमुख डॉ सावित्री मीणा एवं डॉ नीरज सिंघल ने पद यात्रियों का हेल्थ चेकअप कर परिषद द्वारा उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की वहीं सचिव रमन धाकड़ जितेंद्र रावत एवं योगेंद्र उपाध्याय ने ड्रेसिंग कर दवाईयां वितरित की। इस अवसर पर संरक्षक विनय अग्रवाल, सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन, संस्कार प्रमुख रेनु मिश्रा, सह सचिव स्वीटी शर्मा, प्रचार प्रमुख योगेश पाराशर, मनीषा अग्रवाल भावना गुप्ता, उर्मिला धाकड़, लवि मिश्रा, गिरजेश शर्मा, अशोक गोयल अक्षत मिश्रा, राजेंद्र पाल रावत, विनोद सिंघल, श्रीराम धाकड़, करण पाल सैनी, मनोज अग्रवाल, सुमरन धाकड़ आदि मौजूद रहे।