बयाना। पुष्पांजलि विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय की ओर से विद्यालयों का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।विद्यालय के अध्यापकों ने स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं माला साफा पहनाकर सम्मान किया। स्कूल संचालक उदयभान धाकड़ ने बताया छात्रा संजना कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार चार छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
अध्यक्षता स्कूल संचालक उदयभान धाकड़ ने की और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जीवन में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते हुए देश एवं समाज उत्थान में सहयोग प्रदान करें।