11 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

318

 पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम के फलस्वरूप नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में लगातार सट्टा जुआ शराब एवं कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

                                     

0— इसी तारतम्य दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को बड़ा बाजार गोदरीपारा की ओर पेट्रोलिंग टीम निकला था तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गेश पनग्रह और अनिल इटवार निवासी गोदीपारा अपनी लाल रंग की मोटर सायकल में महुआ शराब लेकर बिक्री हेतु दुबछोला से गोदरीपारा की ओर आ रहा हैं जिसकी सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम शंकर मंदिर के पास घेराबंदी कर दुबछोला तरफ से आ रही एक लाल मोटर सायकल  क्रमांक CG 16 CH 7464 को रोक कर चेक किया। जिसमें दुर्गेश पनग्रह और अनिल इटवार के पास से एक पीले चेक दार झोले  के अंदर 2 लीटर वाला 5 नग प्लास्टिक का बॉटल तथा 01 लीटर वाला एक नग प्लास्टिक बोतल कुल 11 लीटर महुआ शराब कीमती करीब 1320 रुपये व अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर थाना चिरमीरी के अपराध क्रमांक 386 /21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

R9 भारत

संभाग हेड अजीम अंसारी

कोरिया सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़