5000/- रू के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने अवैध पिस्टल सहित धर दबोचा ।

16

प्रेस नोट, थाना क्राइम ब्रांच भोपाल
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल साहिल
MN 8878420082
5000/- रू के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने अवैध पिस्टल सहित धर दबोचा ।

आरोपी भोपाल व अन्य शहरो में भी करता है  हथियारो की तस्करी।

आरोपी के विरूद्ध भोपाल के कई थानो में है दर्जनो अपराध पंजीबद्ध ।

आरोपी के पास 1 देशी पिस्टल तथा 1 जिन्दा कारतूस बरामद ।

आरोपी अपने पास रखता था अवैध हथियार ।

आरोपी भोपाल में हथियार को वेचने की फिराख में ।

आरोपी भोपाल का  सूचीबद्ध अपराधी है ।

भोपाल दिनांक 18.02.2023 –   वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन में  क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को अवैध हथियारों की तस्करी मे संलिप्त आरोपीगणों की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ मे लगाया गया था । उसी तारतम्य मे क्राइम ब्रांच की एक टीम को सूचना प्राप्त हुई कि फरार बदमाश अशफाक उर्फ हेटु जो जो कोई वारदात करने की गरज से अपने पास पिस्टल रखे इडिका कार में सेन्ट्रल लाइव्रेरी चौराहा फर्नीचर दुकान के पास कार में बैठा है । प्राप्त सूचना से वरि।ठ अधिकारियो को अवगत करा कर बताये गये स्थान पर मय हमराह स्टॉफ के साथ पहुचे तो वताये हुलिये का व्यक्ति उक्त स्थान सैट्रल लाइब्रेरी के पास तलैया भोपाल इडिका कार में बैठा दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया जो अचानक भागने लगा तो हमराह स्टाफ के द्वारा सावधानी पूर्वक पकडा लिया गया संदेही से नाम पता पूछने पर पता पूछा जो अपना नाम अशफाक उर्फ हेट्टू पिता अब्दुल रऊफ खा उम्र 47 साल निवासी मकान नंबर 12 गली नंबर 01 सिल्ली खाना थाना तलैया भोपाल का बताया संदेही की तलाशी लेने पर कमर में वाये तरफ एक देशी पिस्टल जिसकी मैगजीन चेक करने पर एक जिन्दा राउन्ड मिला मौके पर पिस्टल रखने के संबंध में वैध लाइसेन्स मांगा जो नही होना बताया कि आरोपी अशफाक उर्फ हेट्टू के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।