नियमित योग औषधी स्वरूप मानव शरीर को रोग मुक्त करके उसके मन मस्तिष्क के संतुलित विकास को सुनिश्चित करता है।

आगामी 21 जून 2022 को विश्व योग दिवस के अवसर पर पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोआमुंडी में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया है विद्यालय के योग प्रमुख माननीय लियोनार्ड अलबस्तर बोदरा जी एवं सह प्रमुख माननीय आचार्य मंटू मंडल जी द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 7:30 तक विद्यालय के प्रांगण में नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष आदरणीय सुनील कुमार सिंह जी, एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया आदरणीय श्रीमती सीमा पालित जी द्वारा किया गया। उक्त नियमित योगाभ्यास में विद्यालय परिवार के सदस्य गण एवं भैया बहनों के साथ साथ अभिभावक बंधु /भगिनी एवं समाज के सम्मानित व्यक्ति सभी सम्मलित रूप से इस प्रशिक्षण मे अपनी सहभागिता दर्ज करा कर लाभान्वित हो रहे हैं । इस योगाभ्यास शिविर में संधि निवारण, पद्मासन, ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, उद्दिष्ट आसन जैसे आवश्यक एवं दैनिक उपयोग के आसनों का अभ्यास कराया जा रहा है, साथ ही मंत्रों के उच्चारण के साथ ,सूर्य नमस्कार एवं प्राणायामो के साथ जल नीति जैसी नवीन योग विद्याओं का अभ्यास भी कराया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने उद्घाघन सत्र में अपने उद्बोधन मे कहा कि योग सभी बीमारियों की औषधी स्वरूप है। इसके नियमित अभ्यास से हम चिरकाल तक स्वस्थ एवं निरोग बने रह सकते हैं । अपने संबोधन में योग प्रमुख आचार्य लियोनार्ड जी ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर के साथ साथ मन मस्तिष्क भी सदैव स्वस्थ बना रहता है।
ईस योग शिविर का समापन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन समारोह के साथ ही होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!