जिला कांग्रेस भवन में शिक्षक दिवस कार्यक्रम

छत्तिसगढ़ रायगढ़ से=ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल R9 भारत जिला कांग्रेस कमेटी में मनाई गई सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी की जयंती

रायगढ़।

जिला कांग्रेस भवन में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर महापौर जानकी अमृत काटजू के विशेष उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने उनके स्मृति तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ।उन्होंने बताया कि स्व.डॉ राधाकृष्णन जी एक प्रसिद्ध विद्वान,भारत रत्न और देश के पहले उपराष्ट्रपति होने के साथ स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी थे। उनका जन्म 5 सितंबर,1888 को हुआ था। एक शिक्षाविद् के रूप में वे संपादन के पैरोकार थे और एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और सबसे बढ़कर एक महान शिक्षक थे। एक महान दार्शनिक और राजनेता, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत की शिक्षा प्रणाली को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने आगे बताया कि 1882 में आंध्र प्रदेश के तिरुतानी नामक शहर में जन्मे उनके पिता चाहते थे कि वह एक पुजारी की भूमिका निभाएं। लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें तिरुपति और वेल्लोर में स्कूलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और अंततः दर्शनशास्त्र का अध्ययन करने के लिए वे मद्रास के प्रतिष्ठित क्रिश्चियन कॉलेज में शामिल हो गए। उनका मानना ​​था कि भारतीय दर्शन का अध्ययन और पश्चिमी शब्दों में इसकी व्याख्या हीन भावना को दूर करेगी और देशवासियों को सम्मान की एक नई भावना देगी।
शिक्षक सम्मान से पूर्व शिक्षक रहे संतोष चौहान जी का महापौर ने पैन और डायरी देकर सम्मान किया
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,कृषक कल्याण परिषद के सदस्य शरद यादव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महंत,नारायण घोरे,संतोष कुमार चौहान,वसीम खान,सत्यप्रकाश शर्मा,विकास बोहिदार,शेख ताजीम,रोहित महंत ,प्रकाश राव भाऊ,रिंकी पांडेय,कृतिका मेहर,शिला साहू,मनोज भटोलिया,गोरेलाल बरेठ,रामसिंह बरेठ, हिमांशु पाणिग्रही,संजुक्ता सिंह, केवरा बाई, प्रताप सिंह,बाबू खान,तीजलाल बरेठ,श्रेयांश शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद कपूर ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!