गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह योजना:- पंचायत समिति सदस्य.

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह योजना:- पंचायत समिति सदस्य.

पांडू से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट 

:- जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत कुटमु के बरवाही मे आज दिन मंगलवार को झारखंड सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना सोना सोबरण के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारियों के बिच धोती साड़ी लूंगी का वितरण किया जाना है जिसके तहत आज कुटमु पंचायत के वार्ड नंबर दो में पीडीएस डीलर कन्हाई राम के द्वारा पंचायत समिति सदस्य पूजा कुमारी एंव वार्डसदस्य अंजलि शर्मा कि उपस्थिति में धोती साड़ी लुंगी का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य अंजली शर्मा ने कहा इस योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को प्रति राशन कार्ड धोती साड़ी या लूंगी दिया जाना है जिसके बदले प्रति पीस मात्र ₹10 रुपय कि राशी दिया जाना है. अगर कोई भी पीडीएस डीलर इससे अधिक की राशि का मांग करता है तो वह गलत है और गैर कानूनन है. इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वही ग्रामीणों ने आज करमा पर्व के दिन यह वस्त्र पा कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए झारखंड सरकार को बधाइयां दी है. ग्रामीणों ने कहा झारखंड सरकार हम जैसे गरीबों के लिए धोती लूंगी साड़ी देकर काफी सहयोग कर रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!