62 बटालियन सीआरपीएफ के जवान दीपक कुमार के निधन पर दुःख

बरठीं बिलासपुर।

विकासखंड झंडुत्ता के तहत ग्राम पंचायत बरठी के गांव टिहरी के 62 बटालियन सीआरपीएफ के जवान दीपक कुमार का बीमारी के कारण निधन हो गया है जिन के निधन पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति सहित सीआरपीएफ के जवानों व ग्रामीणों ने ने गहरा दुख व्यक्त किया है सीआरपीएफ पिंजौर की बटालियन के इंस्पेक्टर श्याम लाल शर्मा सहित सैन्य टुकड़ी ने कैंडिया श्मशान घाट पर नम आंखों से सलामी व श्रद्धांजलि दी सैन्य टुकड़ी ने सलामी के बाद तिरंगे झंडे को दीपक के पिता रतन लाल को सौंप कर ढाढस बंधाया। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर श्याम लाल शर्मा ने बताया कि दीपक कुमार 62 बटालियन सीआरपीएफ अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में तैनात था उन्होंने बताया कि दीपक 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था उसके बाद लगातार वह देश के लिए अपनी सेवाएं देता रहा गत 5 माह से बूस्टर डोज लगवाने के बाद उसके लंग्स ने काम करना बंद कर दिया था जिसका इलाज आइटीबीपी हॉस्पिटल चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था गत रात्रि दीपक ने अपने पैतृक स्थान टिहरी में अंतिम सांस ली। दीपक कुमार अपने पीछे पत्नी एक बेटा आदित्य आयु 13 वर्ष व एक बेटी पलक आयु 14 वर्ष छोड़ गए हैं उनके निधन से क्षेत्र के लोगों को धक्का लगा है उन्होंने बताया कि दीपक कुमार ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ कई बार मुठभेड़ में जीत हासिल की। इस मौके पर सैन्य टुकड़ी के साथ एएसआई श्याम लाल शर्मा, दिलीप सिंह, हरदेव सिंह, नरदेव जमवाल, एस एच ओ साक्षी, ए एस आई प्रदीप कुमार, पंचायत के प्रधान कुलदीप, राजकुमार सुरेश महाजन धीमान विशाल कुमार प्रेम लाल नड्डा आशीष कुमार संजय कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से सैनिक को अंतिम विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!