न्यू हेल्थ क्लिनिक का हुआ उद्घाटन, स्वास्थ्य संबंधी मिलेगी सारी सुविधाएं

न्यू हेल्थ क्लिनिक का हुआ उद्घाटन, स्वास्थ्य संबंधी मिलेगी सारी सुविधाएं
कुमार चंदन, प्रतापपुर/चतरा।
प्रतापपुर:प्रखंड के भरही गांव में बुधवार को सरकारी स्कूल के सामने न्यू हेल्थ क्लिनिक का उद्घाटन मोहन प्रसाद तथा भरही पंचायत समिति सदस्य साहिल खान ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भरही गांव में इस तरह की आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण क्लीनिक खुलने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और क्लीनिक के संचालक डॉ इलियास अंसारी तथा डॉ रिशु कुमार को बधाई दिया। वहीं संचालक के तौर पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया की क्लिनिक में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। यहां सभी तरह के इलाज के लिए प्रशिक्षित व अनुभवी डॉक्टर की सेवा इस क्षेत्र के मरीजों को हर वक्त उपलब्ध रहेगी। यही नहीं किसी भी इमरजेंसी के केस में ऑक्सीजन , मुनीटर तथा न्मूलाइजर की भी सुविधा यहां उपलब्ध रहेगी।
       
मौके पर डॉ इलियास अंसारी, डॉ ऋषि कुमार, डॉ सुभाष कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ एहसान, डॉ अखिलेश कुमार, एन हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल प्रधानध्यापक शाहबाज अहमद, एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल डायरेक्टर कुदरत खान, प्रिंसिपल मोज्जमिल हुसैन, भरही पंचायत समिति साहिल खान, मोहन प्रसाद, शाहीन खान, रौशन कुमार, अमरेंद्र कुमार, विक्रम कुमार, कुमार चंदन, शोएब खान, मनोज चौधरी, अशोक यादव, सुंदर साव, विशाल यादव, तौसीफ हुसैन, सोनू कुमार, फजल अंसारी, डॉ परवेज अंसारी आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!