किशोरी ने कलाई काट किया आत्महत्या का प्रयास…

शेख मोईनुद्दीन जिला ब्यूरो चीफ R9.भारत बैतूल
MN- 7999509427

किशोरी ने कलाई काट किया आत्महत्या का प्रयास

वन स्टॉफ सेंटर का सामने आया मामला बाथरूम में ब्लेड से काटी कलाई

_ एक किशोरी ने वन स्टॉप सेंटर के बाथरूम में अपने हाथ की कलाई काट आत्महत्या करने का प्रयास किया । गंभीर रूप से घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

माँ से विवाद होने पर उठाया कदम

_ बताया जा रहा है की बालिका को काउंसलिंग के लिए मंगलवार बाल कल्याण समिति लाया गया था । बालिका और उसकी माता के बीच हुए विवाद के बाद परिजन उसे बाल कल्याण समिति लेकर पहुंचे थे । जहां चाइल्ड लाइन के काउंसलर से आज उसकी काउंसलिंग होनी थी । इस बीच बाल कल्याण समिति की महिला सदस्यों ने बालिका से चर्चा कर उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया । जहां बालिका रात भर ठहरी भी । आज उसने सेंटर के बाथरूम में जाकर खुद को जख्मी कर लिया ।

ब्लेड से काट ली हाथ की कलाई

बताया जा रहा है की बालिका ने गले और हाथों की नस किसी धारदार औजार से काटा । जैसे ही सेंटर के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । बालिका के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी । वे भी बैतूल पहुंच गए हैं ।

सीडब्ल्यूसी के परामर्शदाता सीमांत शुक्ला ने बताया की उन्हें बालिका को समिति में क्यों लाया गया था इसकी जानकारी नहीं है । समिति की महिला सदस्यो ने ही बालिका की काउंसलिंग की थी ।

अस्पताल पहुंची सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष

इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका अनामिका तिवारी को कॉल किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया । जबकि मौके पर जिला अस्पताल में मौजूद वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर मीरा सिंह ठाकुर ने भी कुछ भी कहने से इंकार कर दिया । दोपहर बाद सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष कपिल वर्मा बालिका की जानकारी लेने जिला अस्पताल पहुंचे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!