श्रावणी मेले का डीएम, एसपी, विधायक, विधान पार्षद ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन।

अरेराज पूर्वीचंपारण ।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी मेले का उद्घाटन डीएम, एसपी के साथ-साथ क्षेत्र के दो विधायक, विधान पार्षद, महंत, मुख्य पार्षद व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सोमवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीएम सौरभ जोरवार ने कहा कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। प्रशासन के तरफ से जो भी संभव होगा सभी सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे। एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि 2 माह तक लगने वाले श्रावणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पुलिस वल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। केसरिया विधायक शालनी मिश्रा ने आगत सज्जनों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि मेला में आने वाले यात्रियों को मेला प्रबंधन की तरफ से पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि मंदिर के विकास के लिए हम अपने कोष से राशि उपलब्ध कराएंगे तथा इस मंदिर के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी ने विधान पार्षद श्री सिंह का स्वागत करते हुए यहां यात्रियों के ठहरने के लिए एक यात्री सेड बनाने की मांग की तथा इस कार्य में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। अरेराज मुख्य पार्षद अमितेश पांडे ने कहा कि श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को नगर पंचायत हर संभव सहयोग करेगा महंत व महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने मेले मे सहयोग के लिए सभी महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सोमेश्वर दर्पण पुस्तक का भी विमोचन किया गया। मंच का संचालन अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने किया। मौके पर पीजीआरओ लखेदर पासवान, बीडीओ अमित कुमार पांडे, सीओ पवन कुमार झा, जय गोविंद यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!