आयुष के हीमोग्लोबिन के स्तर में हुआ सुधार,एनीमिया मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत ग्राम मंडवाकोल

Report By-इदरीश विरानी बैतूल

विकासखंड भीमपुर के आयुष बारस्कर के हीमोग्लोबिन स्तर में सुधार हुआ है। एनीमिया मुक्त युवा अभियान के दौरान प्राइमरी स्कूल मांडवाकोल में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत आयुष पिता श्री सुनील बारस्कर उम्र 10 वर्ष का हीमोग्लोबिन 7.8 ग्राम दर्ज किया गया। आयुष का वजन भी 30.9 किलोग्राम दर्ज किया गया। रातामाटी उप स्वास्थ्य केंद्र से सीएचओ डॉ. औचित्य पांडे एवं एएनएम श्रीमती सुमित्रा धुर्वे द्वारा आयुष का ब्लड सैंपल सेक्टर सुपरवाइसर के माध्यम से लेकर जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर में जांच के पश्चात् आयुष का हीमोग्लोबिन 7.8 ग्राम दर्ज किया गया। आयुष को अभियान के तहत ग्राम स्तरीय दल स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की देख रेख में तीन माह (अप्रैल, मई जून ) तक आयरन की गोलियो का सेवन कराया गया। धीरे-धीरे आयुष का हीमोग्लोबिन बढ़ता गया। तीस जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर में जांच के पश्चात आयुष का हीमोग्लोबिन 10.6 ग्राम दर्ज किया गया। आयुष का वजन 32.500 किलो ग्राम दर्ज किया गया। स्वास्थ्य दल द्वारा आयुष के घर जाकर आयुष के परिजनों को आयरन युक्त भोजन देने एवं नियमित आयरन की गोली खिलाने संबंधी समझाइश दी गई। तीन माह तक निरंतर गोली खिलाने से आयुष के स्वास्थ्य में हुये सुधार से आयुष एवं उसके माता पिता खुश हैं। परिजन जिला कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एनीमिया मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं के लिये आभारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!