सीधी की घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

भाजपा का आदिवासी और दलित विरोधी चेहरा सामने आया: प्रीति टेकाम

भैंसदेही। प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा पेशाब किए जाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को भैंसदेही में आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के निर्देश पर आदिवासी विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रीति टेकाम एवं आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेंकर के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा।
उपस्थित कार्यकर्ता ने बताया कि अम्बेडकर ग्राउंड से रैली निकालकर नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे।
तहसील कार्यालय में कांग्रेसीयो द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने पहुंचे थे वही लगातार नारेबाजी करने के बावजूद भी एसडीएम रीता डेरिया मौका पर नहीं पहुंची इसी को देखते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता तहसील कार्यालय में जमीन पर धरने पर बैठ गए इसके पश्चात ज्ञापन देने के लिए कुछ देर इंतजार करने पर प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए वहीं धरना जारी रहा जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी रीता डेहरिया ज्ञापन लेने आई और कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन दिया।एवं इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।आदिवासी विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रीति टेकाम ने कहा कि भाजपा विधायक के प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के सरकार में आदिवासीयों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है,आदिवासीयों एवं महिलाओं पर अत्याचार में मध्यप्रदेश देश मे पहले नंबर पर हैं।
मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भैंसदेही बस स्टैंड पर सीधी जिले में हुई घटना के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राहुल छत्रपाल,आदिवासी विकास परिषद ब्लॉक अध्यक्ष तुलाराम उईके, युवा प्रभाग अध्यक्ष पंजाब आहाके,एससी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गोलू पिपरदे,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सागर चौहान,उपाध्यक्ष निखिल सोनी,ब्लॉक अध्यक्ष राहुल उईके,दारासिंह सलामे,सरपंच मंगेश सरियाम,अल्पसंख्यक नेता आरिफ खान,सोयेब पठान,नीलेश महाले,नामदेव सोनारे,राहुल पाटनकर,मंगल परते,देवेश आठवेंकर,कुशल अनेराव,राजेश वाड़ीवा,श्रीराम चढ़ोकार,प्रितेश सोनारे, संदीप वर्ठी,राजेश मर्शकोले,नितेश कंगाले,महेश कंगाले,मनीराम परते,अस्पाक खान,ऐजाज सेख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!