थाना निशातपुरा पुलिस की कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Report By-साहिल

अपराधों की रोकथाम एवं नगरीय क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय करने वालों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के पालन मे दिनांक 05.07.23 को थाना निशातपुरा पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 01 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।

थाना निशातपुरा पुलिस को दिनांक 06/07/2023 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हरि मजार चौराहा करोंद के आसपास सफेद प्लास्टिक की बोरी मे अवैध मादक पदार्थ (गांजा) रखे हुये है जो बेचने के फिराक में घूम रहा है, जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निशातपुरा रुपेश दुबे द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर एक टीम गठित की तथा मुखबिर द्वारा बताये स्थान हरि मजार चौराहा करोंद पर टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक कर उक्त हुलिये का सफेद शर्ट व नीला जींश पेंट पहने हुए एक संदिग्ध लड़का हाथ में सफेद प्लाटिक की बोरी लिये खड़ा मिला, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति पकडा गया जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जुबेर खान पिता नन्हे खान उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 12 अर्जुन नगर शिव मंदिर के पास ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन का बताया ।

उसके हाथ में रखे बोरी की तलाशी ली तो उसमें हरे रंग का पत्तीदार दानेदार गंधयुक्त पदार्थ मिला, जिसकी पहचान सुंघकर, रगड़कर एवं जलाकर उसकी गंध सूंघकर की गई जो कि गांजा होना पाया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजा रखा पाया जाना से आरोपी के कब्जे से 01 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 20000 रुपये का जप्त कर आरोपी के अपराध 614 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

नाम पता आरोपीः- जुबेर खान पिता नन्हे खान उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 12 अर्जुन नगर शिव मंदिर के पास ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन ।

बरामद मालः- मादक पदार्थ (गांजा) 1 किलो. 800 ग्राम गांजा

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी रुपेश दुबे, उनि हरिशंकर वर्मा, उनि बी.पी.विश्वकर्मा, सउनि रामनरेश शर्मा,प्र.आर.1408 मोहन श्रेष्ठ, आरक्षक 1888 मनीष उपाध्याय,आरक्षक 960 चतर सिंह ,आर.1507 योगेन्द्र शर्मा, आर.3856 सुधाकर चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!