समस्या का समाधान • ग्रामीणों द्वारा जिपं सीईओ को बताई थी परेशानी, सीईओ के निर्देश पर लगाए जा रहे हैं कैंप

संवाददाता-इदरीश विरानी

अब गुरुवा पिपरिया और दामजीपुरा के ग्रामीणों को आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए भीमपुर नहीं जाना पड़ेगा। सप्ताह में तीन-तीन दिनों दोनों जगहों पर आधार कैंप लगाए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर इन गांवों में आधार कैंप लगाया जा रहा है।

60 किमी दूर आना पड़ता ए था ग्रामीणों को

समस्या से दोनों को अवगत कराया। वहीं दामजीपुरा से भीमपुर आना बताया गया।

जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा ने तत्काल महिला व बाल विकास विभाग अधिकारी को दामजीपुरा और गुरुवा पिपरिया में आधार कैंप लगवाने के निर्देश दिए थे। सीईओ के निर्देश पर इन गांवों में आधार कैंप लगवाया जाएगा। दामजीपुरा में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को कैंप लगाया में कैंप लगने से सुविधा मिलेगी। जाएगा, वहीं गुरुवा पिपरिया में इसी तरह चांदू सेक्टर में भी सोमवार, मंगलवार और बुधवार आधार कैंप लगाने की

पुरा से भीमपुर की दूरी 60 किमी है। ग्रामीणों को खुद के खर्च पर 60 किमी दूर आकर आधार अपडेट करवाना पड़ता था। इसमें उनका निजी काम भी प्रभावित होता था, वहीं गुरुवा पिपरिया से 35 किमी दूर ग्रामीण भीमपुर आते थे। जिससे रुपए के साथ समय भी खर्च होता था। अब उनके गांव आवश्यकता है।

भीमपुर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कलेक्टर और सीईओ ।

गुरुवार को कलेक्टर अमनवीर में रेशम उत्पादकों की बैठक के

सिंह बैंस एवं जिला पंचायत

सीईओ अभिलाष मिश्रा भीमपुर के

दौरे पर आए थे। जनपद पंचायत

बाद डोडाजाम ग्राम संवाद के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जनपद पंचायत के प्रागंण में कलेक्टर और सीईओ ने दामजीपुरा एवं गुरबा

पिपरिया के ग्रामीणों को देखकर पूछा कि आप सभी किस कार्य के लिए जनपद आए हैं। सभी ने आधार अपडेट करवाने में हो रही को कैंप लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!