सृजन शिविर में बालिका पिंकी विश्वकर्मा को मिला उज्जवल भविष्य का वरदान, पुलिस की विशेष पहल से बालिका का संवरेगा भविष्य

Report By- साहिल

सृजन शिविर में बालिका पिंकी विश्वकर्मा को मिला उज्जवल भविष्य का वरदान, पुलिस की विशेष पहल से बालिका का संवरेगा भविष्य

बालिका ने BSC नर्सिंग करने की जताई इच्छा, आर्थिक तंगी की वजह से नही कर पा रही थी नर्सिंग की पढ़ाई

निजी हॉस्पीटल के डॉक्टर सक्सेना ने बालिका की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मानवीय पहल कर पूर्ण पढ़ाई की ली जिम्मेदारी

सृजन से निकलेगी कई महिला आरक्षक, करीब 25 बालिकाओं ने किये पुलिस भर्ती हेतु आवेदन

महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की दिशा में कमजोर वर्ग की बालिकाओं को सशक्त बनाने व रोजगार की दिशा में विशेष पहल करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बचपन संस्था के सहयोग से थाना गौतम नगर क्षेत्र में आयोजित सशक्तिकरण शिविर सृजन-6 का पुलिस आयुक्त श्री विनीत कपूर द्वारा समापन किया गया।

इस कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय व विशेष उपलब्धि यह है कि एक बालिका द्वारा भविष्य में बीएससी नर्सिंग करने की इच्छा जाहिर की गई परंतु आर्थिक तंगी के कारण नहीं कर पाना बताया, जिसकी पीड़ा सुनकर व मानवीयता दिखाते हुए ग्रीन सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर सक्सेना द्वारा बालिका की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी उनके द्वारा ली गई। इस तरह बालिका को एक उज्जवल भविष्य मिल पायेगा।

सृजन शिविर मे 15 दिवस तक कमजोर वर्ग की किशोरी बालिकाओं को आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास तथा सुरक्षा, आत्म सुरक्षा से सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्हे कैरियर काउंसलिंग की गई तथा आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु शिविर की करीब 25 बालिकाओं ने आवेदन किये हैं, जिन्हे भर्ती हेतु भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की उक्त अनुकरणीय पहल के सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं। बस्तियों में घरेलु हिंसा व प्रताड़ना की घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली हैं, साथ ही जिन महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटना हुई भी है तो वे जागरुकता के कारण निर्भीक होकर पुलिस थाने मे रिपोर्ट करने आ रही हैं एवं हिंसा के खिलाफ़ सशक्त हुई है।

सृजन शिविर के समापन के अवसर पर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर ने कहा कि जिस तरह का आत्म विश्वास प्रशिक्षण के बाद इन बालिकाओं मे आया है, निश्चित ही वे अपने समुदाय में अपनी बस्ती मे एक चेंज एजेंट के रूप में कार्य करेंगी। खुद भी घरेलू हिंसा, यौन शोषण की शिकार नही होगी और अपने आसपास घरेलू हिंसा एवं यौन शोषण होने भी नही देगी। साथ ही रोजगार की दिशा में भी कदम बढायेगी।

शिविर के समापन के अवसर पर ADDL DCP श्रीमती ऋचा चौबे, ACP श्री गोपाल चौहान, टीआई श्री जहीर खान, सिटी हॉस्पीटल के डॉक्टर रवि सक्सेना, डॉक्टर ताहिर खान एवं अन्य पुलिस स्टॉफ तथा लगभग 250 बालिकाएं/महिलायें व परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!