खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 1,22,698/- का धोखाधड़ी किया गया

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई -30.10.2023
खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 1,22,698/- का धोखाधड़ी किया गया


03.10.2023 को प्रार्थी ज्ञानेश्वर बघेल पिता घसिया बघेल उम्र 30 साल साकिन अकरजन थाना खैरागढ़ द्वारा थाना हाजिर आकर लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी जीवन चंदेल पिता भूषण चंदेल उम्र 25 साल साकिन हीरेतरा पोष्ट धमधा जिला दुर्ग खैरागढ़ ब्लाॅक में के्रडिट कार्ड बनवाने हेतु एजेंट के रूप में कार्यरत था। प्रार्थी ज्ञानेश्वर बघेल को मोबाईल से संपर्क कर आरोपी द्वारा के्रडिट कार्ड बनाकर दिया गया था। बाद के्रडिट कार्ड बंद करवाने हेतु आरोपी जीवन चंदेल को दिया। कार्ड प्राप्त करने बाद आरोपी द्वारा स्टेट बैंक खैरागढ़ के खाता नं. 33720609611 से नवम्बर 2022 में 60,177.84 रूपये जनवरी 2023 में 58,298.66 रूपये अपै्रल 2023 में 4,222 रूपये कुल 1,22,698 रूपये को निकाला गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी जीवन चंदेल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 445/2023 धारा 420 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास नेतृत्व में एक टीम बनाकर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। टीम द्वारा निर्देश प्राप्त कर लगातार आरोपी के पतासाजी में जुट गयी इसी दरम्यान लगाये गये मुखबीर की गोपनीय सुत्रो से पता चलने पर आरोपी जीवन चंदेल पिता भूषण चंदेल उम्र 25 साल साकिन हीरेतरा पोष्ट धमधा जिला दुर्ग को मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये आरोपी जीवन चंदेल के विरूद्ध अपराध घटित करने पर्याप्त सबूत पाये जाने से आज दिनांक 30.10.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में, सउनि0 शंकर कारूनिक, प्र0आर0 466 गजाधर भुआर्य, आर0 346 रमाकांत उपाध्याय, आर0 1680 शैलेन्द्र पटेल, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, आरक्षक 1657 मणि शंकर वर्मा आर0 156 प्रदीप यादव आर0 लक्ष्मण साहू एवं थाना खैरागढ़ के सभी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!