विधानसभा नदबई में 5 करोड़ की लागत से 13 किमी लम्बी 7 सड़कों का होगा निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की स्वीकृति

विधानसभा नदबई में 5 करोड़ की लागत से 13 किमी लम्बी 7 सड़कों का होगा निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की स्वीकृति

 

नदबई. क्षेत्रीय विधायक जगतसिंह की अभिशंषा पर राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ की लागत से 13 किमी लम्बी 7 नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है।
नदबई विधायक कुंवर जगतसिंह ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से नदबई विधानसभा क्षेत्र में सात सड़कों के निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावों को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी जारी कर दी गई है। मंजूर की गई सड़कों में
सेवला गांव से गादौली करही मोड तक 35 लाख की लागत से एक किमी सड़क सहित गांगरौली से रायसीस तक एक करोड़ की लागत से 2.50 किमी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार नदबई नगर रोड से बरवारा तक 80 लाख की लागत से 2 किमी लम्बी सड़क से लोगों की राह आसान होगी। वहीं दयावली से परसवारा ,मई तक 35 लख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर लंबाई की सड़क का निर्माण कराया जाएगा ।तथा भदीरा से उसेर तक 80 लाख की लागत से 2 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से लंबे समय से चली आ रही ग्रामीणों की मांग का समाधान होने के साथ ही भदीरा पीएचसी जो आज तक किसी भी सड़क से नहीं जुड़ी है को इस सड़क स्वीकृति में सीसी रोड से जोड़ा जायेगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा। साथ ही कबई रोड से रायसीस अन्डर पास तक एक करोड़ 15 लाख की लागत से 3 किमी लम्बी सड़क के निर्माण से कई गांव के लोगों को नदबई जाने के लिए अतिरिक्त सड़क मार्ग उपलब्ध होगा साथ ही इस सड़क के निर्माण से लोगों को रायसीस से नदबई कुम्हेर रोड तक सीधी पहुंच होने पर कुम्हेर / गोवर्धन / डीग जाने में आसानी रहेगी। इस सड़क में कबई स्कूल को मिनी फूड पार्क से भी जोड़ा जायेगा।
लडिया की प्याऊ से नदबई बाईपास तक 55 लाख की लागत से सड़क निर्माण कराया जाएगा जिससे कबई, नगला धुनई, करही, चितौकरी, झारौली, सौनेरा, नगला भाटः टहरकी, मूढ़ीता, ककलपुरा, नगला बंध इत्यादि गांव के लोगों को नदबई जाने के लिए सीधा मार्ग प्रशस्त होगा, साथ ही लोगों को बैलारा गांव में जलभराव एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी।।

👆भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे की रिपोर्ट 👆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!