मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 सितम्बर को

‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 सितम्बर को
प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण -लाभार्थियों को मिलेगी आवास की स्वीकृति एवं पूर्ण हुए आवासों की चाबियां
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को होगा श्रमदान
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने तैयारी के संबंध में ली बैठक

 

केकड़ी, 16 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 17 सितम्बर को नगर परिषद सभागार में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। जिला कलक्टर श्रीमति श्वेता चौहान ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वीसी के माध्यम से संवाद कर उन्हें संबोधित करेंगे। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रातः जिला स्तर , ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत पर श्रमदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पूर्ण हुए आवासों के 20 चयनित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां एवं आवास पूर्णता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही श्रीफल ,माला , गुलदस्ता एवं एक शॉल उपहार स्वरूप जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया जाएगा। इस प्रकार वर्ष 2024- 25 में स्वीकृत आवासों के 20 चयनित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह कार्यक्रम पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के ज़िला स्तर के कार्यक्रम में ज़िले से कुल 44 नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित रहेंगे ।जिसमे 20 नवनियुक्त कार्मिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से ,15 नवनियुक्त कार्मिक शिक्षा विभाग से, 8 पशुपालन विभाग से तथा एक वन विभाग से होंगे | जिला स्तर के कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुडेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक लेकर कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।
उन्होंने बताया कि रोजगार उत्सव के लिये सीएमएचओ को नोडल अधिकारी, नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवनियुक्त कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण करने के साथ उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। साथ ही नवनियुक्त कार्मिकों को वैलकम किट प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभर में गांधी जयंती स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला , ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत पर श्रमदान किया जाएगा। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन की भागीदारी में स्वास्थ्य जांच कैंप, रंगोली कार्यक्रम ,स्वच्छता शपथ ग्रहण , स्वच्छता मैराथन, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली, एक दिन एक पेड़ स्वच्छता के नाम, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया , लेखाधिकारी श्री अतुल सैनी , जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा , आरसीएचओ डॉ अनुज पिंगोलिया ,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें ।

डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ ब्यूरो चीफ केकड़ी 9024913131

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!