सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को मूलमंत्र मानकर देश की सेवा में अग्रसर है मोदी जी-नितिन नवीन

Report By-महेंद्र अग्रवाल

रायगढ़-दो दिवसीय रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर आए भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी बिहार में भाजपा के विधायक नितिन नवीन प्रत्येक विधानसभा में पहुंचकर मोदी जी की सरकार के 9 वर्षों का लेखाजोखा रख रहे हैं। सारंगढ ,सरिया,रायगढ़ में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद आज सुबह प्रथम कार्यक्रम तमनार मंगल भवन में आयोजित विशाल लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए। जैसे ही नितिन नवीन तमनार तमनार पहुंचे तो वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं गगनभेदी नारों के साथ उनका स्वागत अभिनंदन किया।कीर्तन दलों के मधुर भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आतिथ्य परंपरा का दायित्व निभाया,सभा स्थल में पहुंचकर अतिथियों ने भारत माता के तैलीय चित्र पर पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुवात करी।तमनार,रोडीपाली,लैलूंगा,मुकड़ेगा,संबलपुरी एवं राजपुर मंडल से आए कार्यकर्ताओं ने मंच पर उपस्थित नेताओं का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए नितिन नवीन जी ने कहा की ये मेरा सौभाग्य है की मुझे हमारे मोदी सरकार के माध्यम से लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान करने का अवसर मिल रहा है।आप सभी लाभार्थियों के आशीर्वाद की ताकत से ही मोदी जी देश की सेवा में दृणता के साथ लगे हुए है।आप सभी का विश्वास उन्हें राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।कितनी शर्म की बात है देश के आजादी के 70 वर्ष बाद भी हमारे देश की माताओं बहनों को खुले में शौच जाना पड़ता था,देश में लगातार कांग्रेस की सरकार रही पर इस दिशा में उन्होंने कोई काम नहीं किया।महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान की किसी ने चिंता की तो वो केंद्र की मोदी सरकार ने की।13 करोड़ शौचालय का निर्माण इस बात की साक्षी है को मातृशक्ति के सम्मान में मोदी जी की कसर नहीं छोड़ रहे।माताओं एवं बहनों के दर्द को समझने वाला हमारा प्रधान सेवक मोदी जी ही है।महिलाओं को गृहलक्ष्मी का दर्जा दिया गया है पर कहने मात्र से नही हो जाता ,मोदी जी ने पूरे देश में 44 करोड़ जनधन के खाते खुलवाए जिनमे 70 प्रतिशत खाते महिलाओं के नाम से खोले गए है। गृहलक्ष्मी लोगों के नाम से ज्यादा खाता खोले गए है।पूरे देश में 3.5 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हैं,भाजपा की सरकार में हमारे प्रदेश में भी 8 लाख गरीबों को आवास दिया गया परंतु इस योजना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम नही था सिर्फ इसलिए इस अहंकारी मुख्यमंत्री ने गरीबों के आशियाने नही बनने दिए।गरीबों के आशियाने को छीनने का कार्य यदि किसी ने किया है तो वो भूपेश बघेल है।आखिर जिसका पिता रावण की पूजा करता हो उसका पुत्र का अहंकारी होना तो जायज ही है।अपने उद्बोधन के अंत में नितिन नवीन जी ने पूरे विधानसभा के कार्यकर्ताओं का आभार माना जिन्होंने इतने विशाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया।


सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा की आज हम सभी यहां नितिन नवीन जी को सुनने बैठे है,बिहार से चलकर हमारे प्रदेश के कोने कोने में जाकर पूरे समर्पण के साथ भाजपा की सरकार प्रदेश में आए एवं लोकसभा में पुनः जनता जनार्दन का आशीर्वाद हमे प्राप्त हो इसके लिए नितिन नवीन जी पूरे मनोयोग से कार्य कर रहें है। मोदी जी गरीब के घर में पैदा हुए इसीलिए उन्हें गरीबों की चिंता रहती है।इसी चिंता के कारण उन्होंने गरीबों के लिए पक्का आवास का स्वपन देखा जो पूरा भी हो रहा है परंतु 16 लाख लोगों का आवास छीनने का कार्य भूपेश बघेल कर रहा है।मैं आज सभा में पूरे विश्वाश के साथ कहता हूं की आप आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार प्रदेश में बनाइए हर गरीब का घर बनाना यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जवाबदारी है।मैं आज ऐलान करता हूं की भाजपा का मुख्यमंत्री तभी अपने आवास में जाएगा जब वो प्रधानमंत्री आवास के फाइल ने दस्तखत कर देगा।आज हमारा तमनार ओद्योगिक क्षेत्र बन गया है,भूपेश बघेल ने वादा किया था की 2013 के बाद जितने भी अधिग्रहण हुए है उसमे वो सभी को 4 गुना मुआवजा दिलाएगा सरकार बनी भी अब जाने वाली है पर भूपेश को अपने वादे का याद नहीं बल्कि जमीन का 30 प्रतिशत रेट कम करके और नुकसान लोगों का करवा दिया हमारी सरकार बनते ही इस दिशा में सार्थक कार्य किया जाएगा।उन्होंने लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक , पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया के कार्यकाल में शुरू हुई गरीबों के लिए 1 रुपए किलो चावल योजना का जिक्र भी किया और उनके इस नेक कार्य के लिए उन्हें बधाई भी दी।


सम्मेलन की प्रस्तावना रखते हुए सत्यानंद राठिया ने कहा की यहां की जनता ने हमे 15 वर्षों तक उनकी सेवा करने का अवसर प्रदान किया और हमने पूरी निष्ठा के साथ क्षेत्र का विकास किया ,लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से यहां विकास की गति शून्य है,क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार की निष्क्रियता के कारण आज हमारा लैलूंगा विकास के नक्शे से ही गायब हो गया।
आज के कार्यक्रम में मंच संचालन तमनार मंडल के अध्यक्ष जतिन साव ने किया।
आज के सम्मेलन में कृष्णा राय,अनुराग सिंह देव,रामप्रताप सिंह,उमेश अग्रवाल,सुनीति राठिया,गुरुपाल सिंह भल्ला,विजय अग्रवाल, प्रफुल्ल तिवारी,लक्ष्मीकांत जोशी,सतीश बेहरा,आलोक सिंह,विकास केडिया, रथू गुप्ता,सुरेंद्र पांडे,मनीष शर्मा, सुषमा खलखो,अनुपम पाल,शांता साय,अरुण राय,सविता राठिया,रमेश पटनायक,ललित यादव, परेश्वर प्रधान,बंशीधर चौधरी, रामश्याम डनसेना,गोकुल पटनायक,अमलसाय राठिया, सहौद्रा राठिया,रोहणी राठिया,संजय पटनायक,राजेश बेहरा,सीताराम पटनायक,राजेश गुप्ता,गीता बारीक,गीतांजलि पटनायक,श्यामा उरांव,जानकी राठिया,दयमंती गजरे,संतोषी श्रीवास,ममता साहू,गायत्री बेहरा,पुष्पा बेहरा,सुचिता ठाकुर,उतरा अगरिया,ममता साव,दीपक पटनायक,अनिल पटेल,कैलाश पटनायक,रूपचंद गुप्ता,दिलेश्वर साव,रामचरण कुंभकार,योगेश गुप्ता, हरेराम सिदार,उग्रसेन साव,राम पटनायक,कन्हाई सिदार,प्रकाश त्रिपाठी,चमेली सिदार,खुशीराम अजय,हेमंत डनसेना,आनंद भगत,चंद्रमणि बारीक, पदुमलाल परजा,गुलाब पटेल, जया सिदार,बोधराम प्रधान,अवधराम पटेल,रघुनाथ प्रधान,लीलाधर पटेल, चमराराम प्रधान,विजय बेहरा,पालुराम भगत,रीना भगत,लोकेश्वरी सिदार,शांता भगत, भक्तुराम भगत, हुरदानंद यादव, आनद प्रधान,सावित्री भगत,स्नेहलता सिदार,सुखदेव सिदार,मनोहर पटेल, सुरेग भगत, तोशराम प्रधान,मदन यादव,तिलक खंडेल,ईश्वर नाग,प्रताप बेहरा,महेश भाए,संतोष यादव,अशोक पटेल, जागेश सिदार,चक्रधर राठिया,झुमुक लाल कुराल,बसंत राठिया,तारा देहरी,गोविंद देहरी,ही।लाल साव,जयपाल राठिया,तुलाराम राठिया,रामनाथ चौहान,यादलाल नायक, यक्षसैनी सिदार,शकुंतला राठिया,उचित राम राठिया,सुरेंद्र भोय एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लाभार्थी जिनका सम्मान हुआ

लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेने पूरे विधानसभा के हितग्राहियों को आमंत्रित किया था कुछ लोगों को नितिन नवीन जी के हाथो सम्मान कराया गया इनमे बुधनी बाई,लिलावती सिदार,नेहरूलाल सिदार,इंद्रजीत गुप्ता,धनसाय नाग, मुकुत राम यादव,राधेलाल यादव,कन्हाई सिदार,ममता यादव,माला राठिया,भानूप्रकाश यादव,अमरसाय नाग,फूलमती राठिया,वृंदा राठिया,सुमित्रा परजा,मुनुदाई यादव,जयमती लोहरा, पंचमती यादव,कमला परजा,फूलमती राठिया, बिलासो यादव,शारदा पटेल,फुलासो राठिया शामिल रहीं।

सैकड़ों लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

लाभार्थी सम्मेलन के अंत में सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिनमे सुजाता साव,बसंती चौहान,बिंदेश्वरी भगत,पुष्पा साव,चांदनी साव,नंदनी साव,दुशिला साव,सुनीता पटेल,हीरा पटेल,फूलमती बेहरा,तरूणी यादव,कमला पटेल,बिरंची यादव,ननकी पटेल,संतोष बेहरा,कमला सारथी,जानकी साहू,हिरामती राठिया, त्रिनाथो गड़तिया,लाला राठिया,कुस्तों सिदार शाहिद राठिया,सुदर्शन गुप्ता,भगत सिंह,भजन लाल,रोशन भोय,अनिकेश मांझी,रमेश राठिया, अंजन राठिया,राहुल प्रधान,सुनील चौहान,चित्रसेन बारीक,रोशन निषाद,संजय सिदार,त्रिलोचन राठिया,अमृत राठिया,इंजोर मिंज,उग्रसेन राठिया,सत्यभामा राठिया,दुर्जय सिदार,गौतम कुम्हार,सुमन चौहान,जमुना चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!