तहसीलदार के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही नहीं करने का आरोप।

दामजीपुरा/इन दिनों भीमपुर ब्लॉक अतिक्रमण की चपेट में हैं। मेन बस स्टैंड पर हर तरफ अव्यवस्था का आलम है। यहां एक ओर जहां प्रशासन सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं अतिक्रमणकारियों ने बस स्टैंड के चप्पे-चप्पे पर अपना साम्राज्य बना रखा है।

बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को कोई सरोकार ही नहीं है।आलम यह है कि यह बस स्टैंड पूरी तरह बदहाल हो चुका है। यहां हर तरफ पसरी अव्यवस्थाओं के कारण यात्रियों को चंद मिनटों का समय काटने में भी भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। पूरे बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण हो गया है।

ब्लाक स्तर पर अतिक्रमण के मामले की शिकायत क्षेत्रीय जनपद सदस्य पप्पू काकोडिया ने मंगलवार जनसुनवाई में की है।काकोडिया ने बताया कि विकासखंड भीमपुर में प्रतिवर्ष अतिक्रमण को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव लिया जाता है लेकिन तहसीलदार द्वारा नियम अनुसार अतिक्रमण नहीं हटाते सिर्फ खाना पूर्ति के लिए टीन शेड निकालकर रखवा देते हैं, फिर एक माह के अंदर अतिक्रमण पूर्व जैसा का तैसा हो जाता है।जिससे अतिक्रमण कर्ताओ के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जिससे आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां इतना ट्राफिक जाम हो जाता है कि कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। जनपद सदस्य पप्पू काकोड़िया ने इस मामले में कलेक्टर से आग्रह किया है कि जल्द अतिक्रमण हटाकर क्षेत्र वासियों को परेशानियों से निजात दिलाए,एवं अतिक्रमण कर्ताओ पर ठोस कार्यवाई की जाए।

7 किलोमीटर मार्ग पीएम सड़क से जोड़ने की मांग —

जनपद सदस्य पप्पू काकोड़िया ने जनसुनवाई में प्रेषित एक अन्य आवेदन में विकासखंड भीमपुर के ग्राम पंचायत पलासपानी के ग्राम कोहकाढाना मार्ग से बूचखेड़ा 7 किलोमीटर तक मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि वर्षों से वहां के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम सभा में प्रस्ताव दिया गया है, लेकिन अभी तक इन प्रस्तावों का कोई निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने की मांग की ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके।

अतिक्रमण की चपेट में भीमपुर बस स्टैंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!