मदरसा सज्जादिया में जलसए दस्तार बंदी का आयोजन

पांडू । कजरू कलां के मदरसा सज्जादिया में जलसए दस्तार बंदी का आयोजन डॉ सैयद फजलूलहोदा साहब की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें पांच छात्रों ने मूकममल कूरआन शरीफ़ को हिफज किया इन छात्रों को सर पर पगड़ी बांधकर पीरे तरीकत हुजूर अजीजे मिलता मूबारकपूर यूपी ने अपने दस्ते मुबारक से किया
मदरसा के प्राचार्य मूफती सज्जाद साहब ने कहा कि ये मदरसा में सभी तरह की पढ़ाई मेहनत के साथ पढ़ाई जाती है और हर साल इस मदरसे के छात्र हाफिज,कारी, डाक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, सिपाही,बन कर समाज और देश की सेवा करते हैं
मौके पर बहूजन नेता मुखिया प्रत्याशी शेर अहमद ने कहा कि बच्चों को कूरआन के साथ साथ भारत का संविधान भी पढ़ाने की आवश्यकता है
मौके पर कमिटी के सदर गयासुद्दीन अंसारी,जयाउलमूसतफा,फहीम, रब्बानी ने जलसे में अहम भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!