नि:शुल्क ह्नदय रोग शल्य चिकित्सा हेतु नौ बच्चे भोपाल रवाना

नि:शुल्क ह्नदय रोग शल्य चिकित्सा हेतु नौ बच्चे भोपाल रवाना

संवाददाता इदरीश विरानी भीमपुर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत ह्दय रोग शल्य चिकित्सा के लिए नौ बच्चों को सिद्धांता रेडक्रास हॉस्पिटल एवं चिरायू हेल्थ मेडिकेयर अस्पताल भोपाल के लिए रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश बौद्ध ने बताया कि ह्दय रोग शल्य चिकित्सा के लिए रामकृष्ण धुर्वे पिता सरदार धुर्वे उम्र 11 वर्ष निवासी पाटाखेडा चिचोली के लिए 95 हजार रूपये, कुमारी कीर्ति पिता गज्जू दहीकर उम्र 12 वर्ष ग्राम काशी भंैसदेही के लिए 85 हजार रूपये, युवांश पिता शिवचरण प्रभूढाना भंैसदेही के लिए 90 हजार रूपये, कुमारी मुस्कान पिता श्री सुनील चढ़ोकार उम्र 2 वर्ष ग्राम गढा सेहरा के लिए एक लाख 70 हजार रूपये, कुमारी कंचन पिता संदीप बारस्कर उम्र 7 वर्ष खेडला सेहरा के लिए एक लाख 70 हजार रूपये, कुमारी करीना पिता अर्जुन बरकडे उम्र 4 वर्ष ग्यारसपुर बैतूल के लिए 90 हजार रूपये, कुमारी आरू पिता श्री संजय मालवीय उम्र एक वर्ष निवासी डोडी गुदगांव भैंसदेही के लिए 90 हजार रूपये, कुमारी खुशी पिता राकेश यादव उम्र 2 वर्ष निवासी जामुनपानी भीमपुर के लिए 1 लाख 70 हजार रूपये, अश्विन पिता विश्राम बाडिवा उम्र 9 वर्ष निवासी भेंसाखेड़ी भैंसदेही के लिए 90 हजार रूपये शासन द्वारा स्वीकृत किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!