मोहदा थाने में रेत से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

मोहदा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

मोहदा थाने में रेत से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम

कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिन के उजाले में धड़ले से हो रहा रेत का कारोबार

मोहम्मद इदरीश विरानी

दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के मोहदा थाना के अंतर्गत चिल्लोर से मोहदा की और आ रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली रेत से भरे हुए थे इस समय पुलिस ग्रस्त कर रही थी उसी समय मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टरों का पीछा किया तो तीनों ट्रैक्टरों में रेत परिवहन करते हुए पाया गया ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ से पता चला कि ताप्ती नदी से रेत निकालकर हम बेचते है चोरी कर कर बिना रॉयल्टी के परिवहन किया जाता है ट्रैक्टर चालक राहुल इरुपाचे उम्र 21 निवास डोडरा 2 अंकित पिता लक्ष्मण उम्र 21 राजा पिता प्रेम यूके उम्र 24 वर्ष निवासी डोगरा तीनों ट्रैक्टर डोडरा के बताएं जा रहे हैं और ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया गया है मोहदा थाना मैं पूछताछ करने पर चालकों के द्वारा ट्राली में भारी रेत के संबंध में कोई वेद रॉयल्टी नहीं होना बताया तथा रेत ताप्ती नदी से डोडरा ले जा रहे थे बताया अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी करते हुए पाया गया आरोपी का कर्तव्य अपराध धारा 379 भादवि खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4.21तथा मध्य प्रदेश गोण खनिज अधिनियम की धारा 53 का के तहत दंड निय पाए जाने से उक्त ट्राली से भारी रेत पणजी बुद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें थाना के स्टाफ प आर अहमद अली क्रमांक 374 आर सुरेंद्र क704,आर चालक पवन एनीया,के,03 एवं गोविंद बिल्लूरे एवं मनीष इन लोगों की हम भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!