प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने चलाया हानिकारक पॉलीथिन अभियान

प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने चलाया हानिकारक पॉलीथिन अभियान

कोरोना से बचाव के लिए लायी गई जागरूकता

R9 भारत के साथ रामेशवर लक्षणे की रिपोट बैतूल से

 

सांसद, विधायक एवं कलेक्टर को भेंट किए जूट के बैग, सैनिटाइजर एवं मास्क
——————
प्रदूषण नियंत्रण मंडल छिंदवाड़ा एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को बैतूल में हानिकारक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। साथ ही कोविड से बचाव के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से सैनिटाइजर एवं मास्क बांटे गए। इस दौरान अमानक पॉलीथिन एवं प्लास्टिक सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध जुर्माने एवं जब्ती की कार्रवाई भी की गई।

प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अविनाश चन्द्र करेरा एवं सीएमओ श्री अक्षत बुंदेला द्वारा सांसद श्री डीडी उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद को जूट के बैग, सैनिटाइजर एवं मास्क भेंट कर अभियान का शुभारंभ किया गया। तदुपरांत नगर पालिका के दल के साथ नगर इस दौरान डॉ. अविनाश करेरा क्षेत्रीय अधिकारी जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संजय राजपूत केमिस्ट, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक और उनकी टीम ने कार्यवाही की।
समाचार लिखे जाने तक पॉलीथिन का गलत तरीके से उपयोग करने वालों के खिलाफ जब्ती और चालानी की कार्यवाही थोक विक्रेताओं के विरूद्ध की गई। गाइड लाइन से लोगों को अवगत कराते हुए सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की। लोगों को बताया कि सिंगल यूज पॉलीथिन से बने मटेरियल 1 जुलाई से पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएंगे। इसलिए इनका स्टॉक पूरी तरह से समाप्त कर लें।
आपके क्षेत्र की खबरों या आपके प्रतिष्ठान, व्यापार, राजनीतिक, सांस्कृतिक या जन्मोत्सव के विज्ञापन हेतु संपर्क करें –
📲 +91 8120982020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!