आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिरमा पंचायत में शीवीर का आयोजन किया गया

351

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड

पलामू पाटन
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिरमा पंचायत में शीवीर का आयोजन किया गया शीवीर का उद्घाटन पाटन सीओ लाल बाबु पंचायत सचिव निलेश रंजन तिवारी तथा सीरमा पंचायत के मुखिया विन्ध्वासिनी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया शीवीर में रोजगार सेवक परमानन्द मिश्र मनरेगा सहायक आपरेटर धिरज कुमार सिंह बीपीओ रितेश दुबे कर्मचारी खरोधर कुमार तथा पाटन बलौक के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे शीवीर में सभी विभाग का एसटौल लगाया गया था एसटौल में जनता की कल्याणकारी योजनाओं का निपटारा किया गया शीवीर में मुख्य रूप से बृधापेशन राशनकार्ड श्रम कार्ड आवास मनरेगा के तहत जौब कार्ड का वितरण किया गया शीवीर में कुल आवेदन 520 प्राप्त हुआ था जो ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया शेष बचे हुए आवेदनों को निश्चित अवधि में निष्पादन कर दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन वैक्सीन का टीकाकरण किया गया शीवीर में सीरमा पंचायत के मुखिया विन्ध्वासिनी देवी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता का कल्याणकारी जो भी योजना है उसका निष्पादन करना है जनता इस शिविर का लाभ उठावें तथा आवेदन देकर अपना काम का निष्पादन करावे शीवीर को सफल बनाने के लिए समाजसेवी राकेश दुबे राजेश दुबे लुलु बाबु अमीत कुमार बगेनदर दुबे दिनेश कुमार इत्यादि लोग तत्पर नजर आए