आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही कर जंप्त किया गया

338

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो सिंगरौली
(मध्य प्रदेश)
अमित कुमार पांडेय
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही कर जंप्त किया गया

60किलोग्राम महुआ लाहनए0 4 लीटर हाथभट्टी शराब व 32पाव देशी प्लेन मदिरा

सिंगरौली 13 दिसम्बर 2021

कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री नीलिमा मार्को,एवं आबकारी दल द्वारा वृत्त बैढ़न में ग्राम पचौर,खजूरी, ढेंकी, रिजवान, खुटार में सीताकुमारी केवट, बिंदु बियर,अजय बिन्द, सुन्दरमती केवट, मानवती केवट के यहाँ अवैध शराब ठिकानों पर दबिश देकर कुल 05प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)( क)(च) एवं के तहत पंजीबद्ध किए गए जिसमें कुल 60किलोग्राम महुआ लाहन,04 लीटर हाथभट्टी शराब व 32पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत6000 रु है।कार्यवाही के दौरान ,आबकारी मुख्य आरक्षक शिवेंद्र सिंह परिहार,आबकारी आरक्षक,, रामनरेश साहू ,भास्कर दत्त राल्हि के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।