आम आदमी पार्टी के पर्यवेक्षक द्वारा दी गई संगठन बनाने की ट्रेनिंग…

27

Report by – नरेश शर्मा धौलपुर

आम आदमी पार्टी के पर्यवेक्षक द्वारा दी गई संगठन बनाने की ट्रेनिंग
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ.संदीप पाठक ने मैदान में उतारे 200 पर्यवेक्षक। इसी क्रम में आज पार्टी के वरिष्ठ साथियों की मीटिंग पटपरा स्थित फारूकी एकेडमी पर हुई। करौली -धौलपुर लोकसभा के बनाए गए पर्यवेक्षक श्री अभिजीत जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी संगठन में किस तरह से जगह मिलेगी, इसकी रूपरेखा समझाई दिल्ली से भेजी गई पार्टी सामग्री किट वितरित की गई !
इस ट्रेनिंग के माध्यम से पर्यवेक्षक द्वारा समझाया गया है कि कैसे आम आदमी पार्टी में जुड़ने वाले सदस्यों को जोड़ा जाएं साथ ही हर विधानसभा में पर्यवेक्षक वहीं रुक कर मजबूत संगठन को बूथ लेवल तक तैयार करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी द्वारा एक मिस कॉल नंबर 8080809064 भी लॉन्च किया गया है ! जिस पर मिस कॉल करने से पार्टी के डिजिटली सदस्य बन जाएंगे! मीटिंग में एड.ओ.पी. त्यागी, एड.पूजा शर्मा ,मुबीन अहमद फारुकी, एड.मदन मोहन शर्मा, पंकज शर्मा ,सोमबीर तोमर, राज किशोर परिहार, धीरज दीक्षित, नरेश शर्मा,पोप सिंह, मनोज कटारे,भूरा गुर्जर, शब्बीर खान, साबिर खान सर, आकाश राणा, अंकित मथुरिया,राजा खान, आदि उपस्थित रहे