इटारसी//कावेरी स्टेट कॉलोनी इलाके में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने मारा छापा।

295

 इटारसी//कावेरी स्टेट कॉलोनी इलाके में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने मारा छापा।

-रहवासी इलाके में बड़ी मात्रा में बारूद पटाखे रखने की है सूचना, मौके पर घर मे लगा मिला ताला।

-उक्त घर मे बारूद ओर पटाखा भूपेंद्र चौकसे नामक व्यक्ति का बताया गया है, मौके पर ताला लगा होने से प्रशासनिक टीम कर रही है घर को सील। 

-भूपेंद्र चौकसे द्वारा रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से बिना सुरक्षा इंतेजामो के रखा है बारूद ओर पटाखे, देर शाम एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने मकान का ताला खुलवा कर वहां रखें सभी बारूद एवं पटाखे जप्त किये, इस मामले में पुलिस बल भी उपस्थित रहा मोहल्ले में कोई दुर्घटना ना हो किसके लिए प्रशासन ने यह कार्रवाई की एवं पटाखा व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है l                R9. भारत /जिला ब्यूरो/ होशंगाबाद /मध्य प्रदेश /योगेश राजभर