एबीवीपी ने सौंपा कुलपति के नाम ज्ञापन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सैपऊ के द्वारा राजकीय महाविधालय सैपऊ में गत 3 वर्ष से भूगोल विषय का चयन करने वाले सभी प्राइवेट विधार्थियो का प्रशिक्षण केंद्र रहा है। लेकिन इस वर्ष राजकीय महाविधालय सैपऊ ना होकर सैपऊ से काफ़ी दूर स्थित है। इसलिए विद्यार्थियों को आने जाने में काफ़ी समय एवं धन का व्यय होगा। इसलिए विद्यार्थियों में काफ़ी रोष है।अगर 4 या 5 दिन के भीतर भूगोल का प्रशिक्षण केंद्र राजकीय महाविधालय सैपऊ नही बनाया जाता है तो सभी छात्र एक बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस मौक़े पर नगर मंत्री हरीओम कुशवाह,छात्र संघ अध्यक्ष नितेश कुशवाह ,दीपक राजपूत ,धारा सिंह लोधा , हर्ष शर्मा,अभिषेक कुशवाह,मोहित कुशवाह, डोली ,मंजूँ , सर्वेश ,कृष्णा,राजकुमारी ,ख़ुशबू खान,शिवानी ,सोना, नेहा आदि छात्र छात्रा उपस्तिथ रहे।
R9 भारत
तहसील रिपोर्टर रोहित पाराशर