एसएसबी की 41वीं बटालियन  के भातगाँव  की एफ-कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को नशीला पदार्थ के साथ  हिरासत में  लिया.

332

एसएसबी की 41वीं बटालियन  के भातगाँव  की एफ-कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को नशीला पदार्थ के साथ  हिरासत में  लिया.

एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार खोड़ीबाड़ी प्रखंड के देवीगंज में दो व्यक्तियों के पास से तलाशी के दौरान 207.74 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ.

हिरासत में  लिए गए लोगों के नाम मोहम्मद बाबर उम्र 29 और दिनेश कुमार श्रेष्ठ उम्र 44 बताया गया,  मोहम्मद बाबर  गलगलिया एवं दिनेश कुमार श्रेष्ठ भद्रपुर नेपाल  के रहने वाले बताये  गए. उनके पास से बिना नंबर प्लेट का एक भारतीय बाइक तथा एक नेपाल नंबर मे 6 प 2556 बाइक भी बरामद की गई ।
आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिए गए दोनों  व्यक्ति और नशीले पदार्थों के साथ खोड़ीबाड़ी  पुलिस थाने को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग west bengal