ऑटो चालक ने बाइक सवार को उड़ाया मौके से फरार

327

 

थाना इरादत नगर मां कामेश्वरी कोल्ड स्टोर के पास एक ऑटो और बाइक में हुई भिड़ंत जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल 60 वर्ष वृद्ध डरे लाल पुत्र राम चरण निवासी हिस्की थाना निवोहरा का मूल निवासी है टेंपो और बाइक की भिड़ंत से डरे लाल की मृत्यु हो गई जैसा के उपस्थित लोगों ने बताया की लोगों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी परंतु कोई भी नहीं आया और आपको बता दें कि वही बिशन स्वरूप त्यागी नहीं बताया की उन्होंने उपजिलाधिकारी को भी सूचना दी परंतु मौके पर ना तो कोई पुलिस पहुंची और ना कोई आला अधिकारी पहुंचे मृतक डरे लाल 2 घंटे तक रोड पर पड़ा रहा परंतु कोई प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं की गई वही ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया तब उपरांत करीब 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस तब तक डरे लाल की मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |