अभिषेक श्रीवास्तव गोंडा
चमत्कारों से भरा माँ बाराही दरवार,हजारों की संख्या मे नवरात्र मे आते है श्रद्धालु
थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र मे माँ बाराही का भव्य मन्दिर है जहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा होती है। वैसे तो ये मन्दिर तमाम चमत्कारों से भरा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि यहाँ आने वाले किसी भी भक्त की मनोकामना कभी अधूरी नही रहती जो भी माँ बाराही के दरवार मे आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। इस समय नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है। नवरात्र मे तो माता के मन्दिर की छटा तो देखते ही बनती है प्रतिदिन हजारों की संख्या मे यहाँ भक्तों का ताता लगा रहता है। मन्दिर प्रांगण की सुरक्षा व्यवस्था मे प्रशासन मे भी कोई कोर कसर नही छोड़ी है। मन्दिर प्रांगण के चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात रहती है। थाना उमरीबेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक संजीव वर्मा सुरक्षा व्यवस्था की स्वयं चप्पे चप्पे पर नजर रखते है व सभी पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात रहते है। माता के मन्दिर मे एक विशाल बरगद का पेड़ है, जो हजारों वर्ष पुराना बताया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जब माता सती के मृत शरीर को लेकर भगवान शंकर पूरे ब्रह्मांड मे भटक रहे थे। तब माता सती का जबड़ा इस स्थान पर गिरा और पाताल मे समा गया तभी से इस स्थान पर मां बाराही के रूप मे शक्तिपीठ स्थापित हुआ और भक्त आज माँ के शक्तिपीठ माँ बाराही की पूजा अर्चना करते है। नवरात्र के अलावा हमेशा सोमवार और शुक्रवार को माँ बाराही मन्दिर मे भक्तों का ताता रहता है। जो भी भक्त माँ के दरवार मे आते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।