ब्रेकिंग न्यूज… बस्ती.
जनपद मे कई घंटो से हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त.
शहर ,कस्बा गांव और गलियों में भरा बरसात का पानी..
..हरैया -बभनान ओवरब्रिज के नीचे मुख्य मार्ग पर जलजमाव…
नगर पंचायत के कई वार्डो मे जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने पर भरा बारिश का पानी…
हरैया नगर पंचायत के मुख्य मार्ग पर लोग पानी मे घुसकर आते जाते दिख रहे हैं
नगर पंचायत हरैया तहसील मुख्यालय भी है जहां उपजिलाधिकारी, तहसीलदार क्षेत्राधिकारी सहित ब्लाक के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी निवास करते हैं
34 वर्षों से नगर पंचायत हरैया का विकास दिख रहा है, नगर के हर वार्ड में भरा है पानी ,और टूटी सडकें,समस्या झेली रही है जनता..
बस्ती यूपी