झिथराटोला में खेल महोत्सव का शुभारंभ करने पहुँची जिपं. अध्यक्ष गीता घासी साहू

319

– राजनादगांव जिले के छुरिया विकासखंड अंतर्गत झिथराटोला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संकुल स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू उपस्थित हुई, आपको बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात अतिथियो का स्वागत सम्मान किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से हमारा तन और मन स्वस्थ रहता है और जीवन में खेल का बड़ा ही महत्व है, खेल को अनुशासित होकर खेलना चाहिए,उन्होंने आगे कहा कि खेल के साथ- साथ बच्चों के जीवन में संस्कार की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में अच्छे इंसान बन सके, बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते हैं उनको जिस तरह शिक्षा, संस्कार दी जाती हैं उनका भविष्य उसी तरह परिणित होते हैं गौरतलब है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, चुम्मन साहू व चन्द्रिका प्रसाद ड़ड़सेना ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया है इस दौरान घासी राम साहू, खिलेश्वर साहू, गिरधारी निर्मलकर, किशोर कुमार टेमरे सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे, राजनादगांव से ब्यूरो चीफ अभिषेक सत्यभामा सिंह की रिपोर्ट