तरहसी से सीताराम सोनी के रिपोर्ट
तरहसी माझीगवाँ के झालखंडी मंदिर मे रामनवमी मेले मे श्रद्धालु के उमड़ा जैनस्लाब!
तरहसी प्रखंड के मंझौली। पंचायत के मझिगवां में अमानत नदी के तट पर सुरमई और शांत वातावरण में प्राचीन देवी तीर्थ स्थल मां झलखंडी मंदिर में चैत्र नवरात्र के महाअष्टमी में हजारों की संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु भक्त दिया जलाने आते है और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए माता झारखंडी दरबार के प्रांगण में रात भर दीपक को जलाते हैं और जागरण करते हैं।नवमी के दिन झारखंड ,बिहार, और उड़ीसा से भी लोग मां झारखंड के दरबार में माथा टेकने आते हैं। तरहसी प्रखंड में एकमात्र देवी स्थल है जहां लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर मेले का ऐसा होता है जो एकादशी और पूर्णिमा तक चलता है मेले में दूर-दूर से भक्तजन एक से बढ़कर एक झांकियां लेकर आते हैं। रामनवमी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है मेले में झांकी और जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ती है। मेले में प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए मंदिर कमेटी के सदस्य तत्पर थे।मेले उपस्थित रहें झरखंडी मे रामनवमी पुजा के शुभ अवसर पर आयोजित जुलूस मे पांकी कांग्रेस के पुर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बीटू बाबू शामिल हुवे मोके पर कमेटी के द्वारा श्री सिंह जी को तलवार पगडी फुल माला पहनाकर दें कर जोरदार स्वागत किया गया मौके पर उपस्थित पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को कमिटी के द्वारा फूल माला एवं तलवार दें कर सम्मानित किए,रूद्र शुक्ला जैसे कई नेताओं ने मेला मे आए और सभी को मंदिर पूजा समिति के द्वारा सम्मानित किया गया, एवं सभी ने अपनी अपनी बातो को रखा इस मेले एक बढ़ कर एक झाकिया भी निकाला गया