निवास के 77 वांयस युवाओं ने निकाली चुनरी यात्रा

268

 माता खेरमाई को भेंट की 51फिट की चुनरी

R9 भारत संवाददाता

छत्रपाल मरावी नारायणगंज/निवास की रिपोर्ट

मंडला:- नवरात्र के पावन पर्व पर निवास की 77 युवाओं द्वारा बड़ी धूमधाम से निवास नगरीय क्षेत्र में चुनरी यात्रा निकाली गई। खेरमाई  मोहल्ला में स्थापित माता खेरमाई को  चुनरी भेंट की गई।  सोमवार दोपहर निवास सहित आसपास के ग्रामों के युवा निवास के राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह ग्राउंड में एकत्रित होकर धार्मिक गानों के साथ पूरे भक्ति भाव से चुनरी यात्रा निकालते हुए नगर में भ्रमण किया। नगर की महिलाओं और भक्तों के द्वारा माता को अर्पित की जाने वाली 51 फीट लंबी चुनरी का पूजन किया। चुनरी यात्रा बड़े ही धूमधाम नगर में भ्रमण करते हुए खेरमाई मोहल्ला स्थापित माता खेरमाई को पूरे विधि-विधान से पूजन अर्चन एवं आरती के साथ अर्पित की गई। इस दौरान निवास सहित आसपास के ग्रामों के युवा सम्मिलित रहे।