पलामू एवं गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में 80 जगहों पर मोबाइल टॉवर लगाए जायेंगे. संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विगत तीन-चार वर्षों से इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा था

377

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड

#Palamu :* पलामू एवं गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में 80 जगहों पर मोबाइल टॉवर लगाए जायेंगे. संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विगत तीन-चार वर्षों से इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा था. इसे देखते हुए केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय ने गढ़वा एवं पलामू जिले के सात दर्जन स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है.

गढ़वा के इन इलाकों में लगेंगे मोबाइल टॉवर

पलामू के सांसद वीडी राम ने कहा कि गढ़वा जिले के आदर, लहसुर, बरगढ़, बरकौल, बरवा, बरवाडीह, भंडरिया, बिचका, बिलैतिखेर, बिन्दा, ब्रीजपुर बिरगांव, विश्रामपुर, बुल्का, छपकली, चटाकुड, चौतनटोली, चिनियां, चुतरू, डेढया, गरबांध, होन्हेखुर्द, हुरदाग, जेनेवा, जोन्हीखांड, कचनपुर, कैलानटोला, कथरकला, केतार, खरौंधी, खुरी, खुटीयां, कोदवा, कोरवाडीह बहरटोली, कुल्ही, कुम्बाखुर्द, कुपा, कुटकु, लोका आगनबारी, मदगड़ी, मुरखुर, पाल्हे, पंचफेरी, पारों, पाट, पतरा, पोलपोल, राजी, रक्सी, रमकंडा, रामपुर, रनपुरा, संघाली, सींजों, सीरोईकेला, सिसरी, सोहबरिया, सुण्डी, तेनार, उदयपुर आदि में मोबाइल टॉवर लगाए जायेंगे. ये वैसे इलाके हैं, जहां कभी नक्सलियों की तूती बोला करती थी. संचार व्यवस्था ठप है. ऐसे में ये इलाके डिजिटल दुनिया से पूरी तरह कटे हुए हैं.

पलामू में इन जगहों पर लगेंगे मोबाइल टॉवर

इसी तरह पलामू जिले के अपटी, बेड़मा, बीसरावं, बुढ़ीवीर, चेतमा, डुमरी, गवाही, कसमार, कुन्दीलपुर, मितर, पंसा, पूर्णाडीह, रजखेता, रामगढ़, रोल, रूद, तीसीबार और ओडनार में भी मोबाइल टॉवर लगाए जायेंगे. इसकी निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और शीघ्र ही उपरोक्त स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित किए जायेंगे.