पुरानी इटारसी जमानी रोड, आजाद चौराहे पर जो सड़क निर्माण कार्य चल रहा है.

84

इटारसी
पुरानी इटारसी जमानी रोड, आजाद चौराहे पर जो सड़क निर्माण कार्य चल रहा है l

उसी दौरान इस सड़क पर रोजाना कई भारी वाहन फस जाते है l
जिससे तीनो तरफ का मार्ग
अवरुद्ध होता है ,आज दिन में भी एक ट्रक इस मार्ग पर फस गया था l जिससे सड़क पर जाम लग गया। ट्रक को हटाने के लिए मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया l
जिससे मार्ग कई घण्टे बाधित रहा, इसी तरह अभी रात के 12 बजे से एक ट्रक करीब 1 घंटे तक फसा रहा l
जिसे काफी मशक्कत करने के बाद क्रेन की सहायता से निकाला गया l
अभी फिर एक सूचना आ रही है कि हार्वेस्टर नाली में उतर गया है जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई..!
नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों से यह अनुरोध है की इस रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराया जाए l
ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो , अगर रोड का निर्माण जल्द नहीं कराया गया तो किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना है l

R9. भारत जिला ब्यूरो नर्मदापुरम योगेश राजभर