बहराइच 14 दिसम्बर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद बहराइच में आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 459 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ।

122

बहराइच 14 दिसम्बर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद बहराइच में आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 459 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें अनुसूचित जाति के 191, अन्य पिछड़ा वर्ग 142, अल्पसंख्यक वर्ग के 74, सामान्य वर्ग के 38 तथा अनुसूचित जनजाति के 14 कुल 459 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड जरवल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, पयागपुर में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद बहराइच में विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विकास खण्ड रिसिया में प्रमुख रिसिया श्रीमती रीना जायसवाल, विकास खण्ड नवाबगंज में प्रमुख नवाबगंज जे.पी. सिंह व तेजवापुर में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह ने वर, वधु को आर्शीवाद प्रदान किया।
विकास खण्ड मिहींपुरवा में विकास खण्ड बलहा, शिवपुर, मिहींपुरवा व नगर पालिका परिषद नानपारा के सामूहिक विवाह सम्पन्न हुए। विकास खण्ड मिहींपुरवा में अनु.जाति/अनु. जनजाति के 58, सामान्य वर्ग 26, पिछड़ा वर्ग के 22, अल्पसंख्यक वर्ग 11 कुल 117, विकास खण्ड जरवल में नगर पंचायत जरवल, विकास खण्ड कैसरगंज, हुज़ूरपुर व जरवल के सामूहिक विवाह सम्पन्न हुए। वि.ख. जरवल में अनु.जाति/अनु. जनजाति के 31, पिछड़ा वर्ग के 24, अल्पसंख्यक वर्ग 13 कुल 68, विकास खण्ड तेजवापुर में ब्लाक फखरपुर, तेजवापुर व महसी के विवाह सम्पन्न हुए। ब्लाक तेजवापुर में अनु.जाति/अनु. जनजाति के 60, सामान्य वर्ग 04, पिछड़ा वर्ग के 64, अल्पसंख्यक वर्ग 14 कुल 142 पात्र जोड़ों के विवाह सम्पन्न हुए।
इसी प्रकार विकास खण्ड नवाबगंज में ब्लाक नवाबगंज के विवाह सम्पन्न हुए। यहॉ पर अनु.जाति/अनु. जनजाति के 12, सामान्य वर्ग 02, पिछड़ा वर्ग के 01, अल्पसंख्यक वर्ग 09 कुल 24, विकास खण्ड रिसिया में नगर पंचायत रिसिया व ब्लाक रिसिया का विवाह सम्पन्न हुआ। ब्लाक रिसिया में अनु.जाति/अनु. जनजाति के 11, पिछड़ा वर्ग के 08, अल्पसंख्यक वर्ग 02 कुल 21, मण्डी स्थल पयागपुर में विकास खण्ड पयागपुर, विशेश्वरगंज व नगर पंचायत पयागपुर के विवाह सम्पन्न हुए। मण्डी स्थल पयागपुर में अनु.जाति/अनु. जनजाति के 14, सामान्य वर्ग 03, पिछड़ा वर्ग के 09, अल्पसंख्यक वर्ग 10 कुल 36 तथा नगर पालिका परिषद बहराइच में विकास खण्ड चित्तौरा तथा न.पा.परि. बहराइच के विवाह सम्पन्न हुए। यहॉ पर अनु.जाति/अनु. जनजाति के 19, सामान्य वर्ग 03, पिछड़ा वर्ग के 14, अल्पसंख्यक वर्ग 15 कुल 51 पात्र जोड़ों के विवाह सम्पन्न हुए।

बहराइच से अजीत कुमार