मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने किया कॉरिडोर निरीक्षण प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया आवश्यक निर्देश

303

विन्ध्याचल मीरजापुर
मां विंध्यवासिनी धाम विंध्य कार्यडोर

मण्डलायुक्त ने विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया आवश्यक निर्देश

मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने विन्ध्य कॉरिडोर कार्यारम्भ के पूर्व स्थलीय निरीक्षण कर राजकीय निर्माण निगम द्वारा नियुक्त प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया

मण्डलायुक्त ने कहा की निर्माण कार्य के दौरान स्थानीयों के साथ साथ आगन्तुक श्रद्धालुओं के मूल सुविधाओं का सम्पूर्ण ख्याल रखें

बिजली , पानी , नालियां व साफ सफाई की असुविधा के चलते स्थानीयों को अतिरिक्त पीड़ा न सहन करना पड़े । अत्यंत आवश्यकता की स्थिति में ही बिजली पानी की सप्लाई बंद हो
यह कॉरिडोर कार्य स्थानीयों की सहयोग से ही निर्माण की स्थिति तक पहुँच पाया है
जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार ने कहा कि कार्य के आरम्भ में कुछ कारणों के चलते अवश्य बिलम्ब हुआ है
पर कार्यारम्भ के पश्चात अभूतपूर्व तीव्रता के साथ कॉरिडोर कार्य चलेगा ।
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के आगमन के पूर्व

नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह के अँगुआई में

कॉरिडोर कार्य करने का दायित्व प्राप्त करने वाली कम्पनी राजकीय निमार्ण निगम की टीम एक्सीयन बिजली विभाग मनोज यादव नायब तहसीलदार , पीडब्लूडी के ऐई व जेई नगरपालिका अधिशासी अधिकारी , पर्यटन अधिकारी राजस्व विभाग कोतवाल विन्ध्याचल नीरज पाठक ने कॉरिडोर के लिए खरीदी गई समस्त भूमि का अवलोकन किया ।

भ्रमण के दौरान पुरानी व्हीआईपी परिक्रमा पथ , न्यू व्हीआईपी मार्ग
पक्काघाट गली कोतवाली गली

बरतर तिराहा इत्यादि स्थानों का निरीक्षण कर परकोटा इत्यादि के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया । लोगो से यह भी अपील की गई कि सभी लोग अपनी सीमा के अंतर्गत ही अपना निर्माण कार्य करें ।
कॉरोडोर सम्पत्ति किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटा लें । कॉरिडोर प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि कार्यारम्भ अत्यंत शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा ।

काम शुरू करने हेतु पन्द्रह करोड़ रुपया प्राप्त हो चुका है