मनोज जायसवाल ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

311

कहा डॉ भीमराव अम्बेडकर ने समाज के पिछड़ो और दलितों को मुख्यधारा में लाने का काम किया

★ अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा 66वे महापरिनिर्वाण दिवस पर बसही में आयोजित किया गया था श्रद्धांजलि समारोह

मीरजपुर। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की दोपहर नगर के बसही पहुँचे।जहाँ अम्बेडकर सेवा समिति द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर के 66वे पुण्यतिथि के महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि समारोह रखा गया था।जहा बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत की।नपाध्यक्ष ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी।बता दे डॉ भीमराव अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये इस दिन को पूरे देश मे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मानाया जाता है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण के साथ-साथ समाज के हित के लिये अभूतपूर्व कार्य किये।उनके अथक प्रयासो से समाज के पिछड़ो एवं दलितों को मुख्यधारा में लाने का काम किया।आरक्षण की प्रणाली लाकर समाज के दबे-कुचलो,शोषित-वंचित को उनका हक दिलाया।पिछड़ो एवं दलितो के लिये किये गये उनके कार्यो के कारण समाज मे डॉ भीमराव अंबेडकर की अलग छवि बन कर उभरी।नपाध्यक्ष ने कहा की आज़ादी के बाद से कोई भी प्रधानमंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मस्थान पर नही गया था।लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मस्थान पर गये।डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन से जुड़ी पांच जगहों को पंचतीर्थ तक घोषित करवाया।नपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा डॉ भीमराव अम्बेडकर के आदर्शो एवं विचारों पर चलकर कार्य कर रही।समाज के सभी तबकों तक बिना भेदभाव के जनहित योजनायें का लाभ पहुँच रहा है।सबका साथ-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर समाज के हर तबकों का विकास की किरण पहुँच रही है।इस मौके पर भगवान दास,दिनेश कुमार,गुलाब,लक्ष्मीकान्त,राम बली,जयप्रकाश,पन्नालाल,रवि मौर्या,जालिम,मन्ना आदि लोग उपस्थित थे ।