महिला एवं बाल विकास विभाग, धौलपुर के निर्देशन मे शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान…

37

महिला एवं बाल विकास विभाग, धौलपुर के निर्देशन मे शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़े मे आंगनवाड़ी केन्द्र तासिमों पर पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो शेख़ नजीर एवं अभिनय कुमार ने कार्यक्रम में बताया,’ अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 के’ अंतर्गत संतुलित भोजन को लेने जिसमे मोटे अनाजों जैसे- बाजरा, गेहू, मक्का, दाल का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने को कहा। उन्होंने गर्भवती व धात्री माताओ को विशेष रूप से संतुलित आहार लेने, गर्भवती  
महिलाओं को गर्भावस्था की 12 सप्ताह से पूर्व पंजीकरण करवाने, समस्त 4 प्रसव पूर्व जांचे करवाने, संस्थागत प्रसव करवाने, जन्म के 1 घंटे के भीतर मां का पहला गाढ़ा दूध नवजात शिशु को पिलाने तथा जन्म से लेकर 6 माह तक नवजात शिशु को स्तनपान करवाने से संबंधित जानकारी दी।आमजन को पोषण के समस्त 5 सूत्रों जैसे- शिशु के पहले सुनहरे 1000 दिवस, आहार विविधता, एनीमिया के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय, डायरिया के लक्षण एवं बचाव के उपाय तथा स्वच्छता एवं सुरक्षित पेयजल के बारे में जानकारी दी।.

6 माह तक नवजात शिशु को स्तनपान करवाने से संबंधित जानकारी दी कार्यक्रम में 35 महिला और 7 किशोरी बालिकाएं मौजूद रही।