युवाओं ने खुद बनाया खूबसूरत एवं आकर्षक पंडाल

258

 युवाओं ने खुद बनाया खूबसूरत एवं आकर्षक पंडाल 

बक्सर ब्यूरो राकेश पाण्डेय

बक्सर  :- चौसा प्रखंड के बनारपुर और सरेजा गांव के युवाओं ने खुद से खूबसूरत पंडाल बनाया है।बनारपुर में अखंड ज्योति श्री दुर्गा पूजा समिति बनारपुर के युवाओ ने पहले लगतार 5 सालो से पंडाल बना कर माँ दुर्गा का पूजन करते आ रहे है|  पंडाल निर्माण में चन्दन कुमार का विशेष योगदान रहा है। अन्य युवाओं ने भी इसमें सहयोग किया है। नवरात्रि के पिछले 10 दिनों से युवा इस पंडाल को तैयार करने में लगे थे।

                                  

पंडाल के बाहरी भाग में थर्माकोल लगाकर इसकी खूबसूरती बढ़ाने का प्रयास किया गया है। बाहरी कलाकारों के द्वारा ऐसे पंडाल के निर्माण में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।वही सरेजा में नवयुवक कला निकेतन सरेंजा मोड़ चौहान टोला के द्वारा की जा रही है| विदित हो कि गांव में मां की प्रतिमा स्थापित की जा रही है और पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।

पूजा समिति के अध्यक्ष टुनटुन चौहान, अयोध्या चौहान, रंजन, मिंटू, जयदत, मंटू, जुगुनू, अखिलेश, ब्रजेश आदि  ने बताया कि कम बजट में बेहतर करने का प्रयास युवाओं ने किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। पूजा समारोह के आयोजन को लेकर गांव में उत्साह हैं।