राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महदपुरा के गांव महद्पुरा एव चटीकरा के में आज घर -घर जाकर कोरोना का वैक्सीन लगाई के गई आ

326

राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महदपुरा के गांव महद्पुरा एव चटीकरा के में आज घर -घर जाकर कोरोना का वैक्सीन लगाई के गई आशा सहयोगिनी रेखा शर्मा द्वारा आमजन को प्रेरित किया गया एवं कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र तरीका टीकाकरण है यह पूर्णतया सुरक्षित एवं कारगर है इसे लगवाने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया साथ ही जिला कलेक्टर धौलपुर के मनसा को अवगत कराते हुए कहा कि जिला कलेक्टर की मंशा है कि हर परिवार में 18 वर्ष के ऊपर के सभी पुरुष महिलाओं का टीकाकरण होना आवश्यक है टीकाकरण नहीं करवाने वाले परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ भी बंद किए जा सकते हैं जैसे पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा इत्यादि किसी परेशानी से बचने के लिए सभी लोगों को टीकाकरण करने हेतु युवाओं एवं महिलाओं बुजुर्गों को प्रेरित कर उनका उनका टीकाकरण किया गया इस अवसर पर एएनएम गीता सिंह ,स्वास्थ्य मित्र राजा बेटी उपस्थित रही